Skip to main content

Vote Earth

शख्सियत : डेनिस एलन हायेस

उन्तीस अगस्त उन्नीस सौ चौवालिस को अमरीका के विस्कॉन्सिन राज्य में जन्में डेनिस एलन हायेस हमारे वक्त के एक नामचीन पर्यावरण विज्ञानी एवं पर्यावरण पारिस्थितिकी एक्टिविस्ट हैं आपने अपना सारा जीवन मानव -पारितंत्र ,उद्योगिक पारिस्थितिकी के बारे में जागरूकता पैदा करने में लगा दिया है। आप पृथ्वी दिवस त्यौहार के सह -जन्मदाता हैं।आप वैकल्पिक ऊर्जा मामलों के माहिर हैं।

आपने जिस महायज्ञ की शुरुआत की उसका ही  सहज प्रतिफल  था 'पृथ्वी दिवस'।बेशक इसके निमित्त बने एक अमरीकी सीनेटर।  पहला पृथ्वी पर्व २२ अप्रैल १९७० को मनाया गया। आज दुनियाभर  के तकरीबन एक सौ अस्सी मुल्क पृथ्वी के पर्यावरण ,पारितंत्रों ,हमारी हवा -पानी -मिट्टी की गुणवत्ता को बनाये रखने के महायज्ञ में अपनी -अपनी आहुति डाल रहें हैं तो इसका श्रेय आपको और सिर्फ आपको ही जाता है ।

अमरीकी  विश्वविद्यालयीय परिसरों में हमारी युवा भीड़ का ध्यान इस ओर  खींचने में आपका अप्रतिम योगदान रहा है। नारी विमर्श ,राजनीति आदि से युवा भीड़ को निकालकर पर्यावरण पारितंत्रों से जोड़ने वाली  हस्ती का नाम है हायेस।

वाशिंगटन राज्य के एक छोटे से कसबे कामास में आपका आरम्भिक लालन पालन हुआ।यहां के एक स्कूल का नाम आपके सम्मान में हायेस हाई स्कूल कामास रखा गया है।आपके पिता श्री कोलम्बिआ नदी के किनारे पर एक पेपर मिल में काम करते थे अत : आपने करीब से देखा कि कैसे इस उद्योग से निकला अपशिष्ट बिना उपचारित किये ही नदी के आँचल को गंदला रहा है यह भी, किस प्रकार यहां काम करने वाले मजदूर सुरक्षा गिअर के बिना ही काम करने को विवश हैं।

स्टैनफोर्ड विश्विद्यालय से आपने इतिहास विषय में ग्रेजुएशन ,(स्नातक) की उपाधि प्राप्त की।

 छात्र नेता के तौर पर विएतनाम युद्ध के दौरान एक सक्रीय पर्यावरण सचेत छात्र, एक समर्पित एक्टिविस्ट  की भूमिका निभाई। स्टेनफोर्ड लॉ  स्कूल से इसके बाद आपने वकालत की उपाधि प्राप्त की। इससे पूर्व आपने हारवर्ड यूनिवर्सिटी से जुड़े कैनेडी स्कूल ऑफ़ गवर्नमेंट में भी अध्ययन  किया था। सीनेटर  गेलॉर्ड के आवाहन पर आपने हार्वर्ड को छोड़ पृथ्वी दिवस पर्व को एक वार्षिक त्यौहार में तब्दील करने में विधाई भूमिका निभाई।आप पर्यावरण एडवोकेट हैं।

वर्ष २०२० के लिए आपकी मंशा बिलकुल दो टूक है:

 इस बरस जबकि तकरीबन ६५ अति महत्वपूर्ण चुनाव संपन्न होने हैं जिनमें अमरीकी राष्ट्रपति का चुनाव अहम माना जा रहा है। आपने आवाहन किया है उस मौके को (नवंबर ) फिर पृथ्वी दिवस में तब्दील किया जाए। आपका एक ही आवाहन है युवा भीड़ के लिए नारा है :वोट  अर्थ

उसी उम्मीदवार को युवा जिताएं -जो पर्यावरण को एक ऑर्गेनिज़्म एक जीवंत इकाई मानता हो ठीक रीढ़दार -स्तनपायी -आधुनिक- पशु 'होमोसैपिएंस' की तरह। हमारे वज़ूद से जुडी है पर्यावरण की नव्ज़ ,पर्यावरण पारिस्थितिकी के वज़ूद से जुड़ा है हमारा होना इज़्नेस। भले आलमी लोकडाउन के इस दौर में हम खुले में न मना पाएं पृथ्वी पर्व ,डिजिटल रूप पर कोई रोकटोक नहीं है। 

आप सौर ऊर्जा शोध संस्थान (लोकप्रिय नाम नेशनल रिन्यूएबल एनर्जी लेबोरेटरी )के अनेक बरसों तक मुखिया भी रह चुकें हैं।

वाशिंगटन की बुलिट फाउंडेशन का आपको १९९२ में अध्यक्ष बनाया गया आज आप एक प्रमुख यौद्धा गिने जाते हैं पर्यावरण और ऊर्जा नीति निर्धारण के।

सौर ऊर्जा पर एक किताब  पूरा लिखने के एवज में ही आपको रोबर्ट बोस्च अकादमी का फेलो बनाया गया।

आपका मानना है पृथ्वी को रहने लायक बनाये रखने के कारगर प्रयासों में हम पहले ही पच्चीस साल पिछड़ गए हैं।अब और अधिक देरी प्राणघातक साबित हो सकती है।

यह पर्यावरण आपादकाल है।

 बे -शक प्रचंड समुद्री तूफानों ,टाइफून ,हरिकेन आदिक को अब हम मुल्तवी नहीं कर सकते तो भी बहुत कुछ किया जा सकता है।

सब रास्ते कभी भी बंद नहीं होते एक रास्ता फिर भी खुला रहता है। हमारी इच्छा बलवती होनी चाहिए -जिन खोजा तिन पाइयाँ गहरे पानी पैठ .....

आप लेखक हैं किताब कौएद के। बेहतरीन जनसेवा के लिए आपको जेफरसन अवार्ड से नवाज़ा जा चुका है।  वर्ष १९९ ९ में अमरीकी साप्ताहिक पत्रिका ने आपको हीरो ऑफ़ दी प्लेनेट घोषित किया।

He is also the author of Cowed: The Hidden Impact of 93 Million Cows on America's Health, Economy, Politics, Culture, and Environment [1] and Rays of Hope. 

In Cowed, globally recognized environmentalists Denis and Gail Boyer Hayes offer a revealing analysis of how our beneficial, centuries-old relationship with bovines has evolved into one that now endangers us.


ISBN-13: 978-0393239942

https://www.youtube.com/watch?v=A-8MLhp-HPc


Denis Hayes
Denis Hayes 2000.jpg
Hayes in 2000
Born
Denis Allen Hayes

August 29, 1944 (age 75)[1]
Alma materStanford University
Kennedy School of Government
Stanford Law School
OccupationEnvironmental advocate
Known forCoordinating the first Earth Day,
founding the Earth Day Network, construction of the Bullitt Center
Denis Allen Hayes (born August 29, 1944)पृथ्वी दिवस पर विशेष 

Comments

Popular posts from this blog

Climate change is already here, and heat waves are having the biggest effect, report says(HINDI )

अनुमानों और अटकलों के दौर से निकलके अब जलवायु परिवर्तन ने एक स्थाई चोला पहन लिया है। अब यह पैरहन भी तार -तार हो चला है। चलिए कुछ विज्ञान की प्रामाणिक पत्रिकाओं में प्रकाशित हालिया रिपोर्ट के आलोक में अपनी बात कहने का प्रयास करते हैं : जलवायु परिवर्तन के प्रभाव न सिर्फ हमारी सेहत को ही अपना निशाना बना रहे हैं चौतरफा उत्पादकता ,खाद्यान्नों की आपूर्ति पृथ्वी की सतह के बढ़ते तापमानों का ग्रास बन रही है। बे -इंतहा गर्मी का खमियाज़ा दुनियाभर के बुजुर्गों को ज्यादा भुगतना पड़  रहा है।योरोप में ऐसे ही  उम्रदराज़ लोगों का ४२  फीसद ,पूरबी मेडिटरेनियन क्षेत्र का ४३ फीसद ,३८ फीसद अफ्रिका और ३४फीसद एशिया में बढ़ते तापमानों की लपेट में आया है। बे -हद की गर्मी और बे -इंतहा की  सर्दी ६५ से पार के लोगों पर भारी पड़ती है।  हाल फिलाल ही में संयुक्त राष्ट्र संघ ने बतलाया कि २०१७ में भूमंडलीय स्तर पर कार्बन उतसर्जन (Carbon Emission ) सर्वाधिक स्तर को छू गया था। जन सेहत पर इसके दुष्प्रभावों के फलस्वरूप काम के घंटे कम होने से उत्पादकता गिरी है ,प्रति एकड़ प्राप्ति फसलों की कमतर हुई है ,मच्छरों से पैदा होने

15 Amazing Benefits & Uses Of Sapodilla / Chikoo

Image: Shutterstrock Sapodilla, mainly known as Chikoo in the Indian sub continent, is a member of the Sapotaceae family in Central America. In Mexico, sapodilla is grown commercially for making chewing gum. The consumption of sapodilla is recommended in herbal medicine as it has an uncountable number of medicinal uses. The sapodilla fruit is brown in color. It has a kiwi fruit-like texture but the outer surface is without any fuzziness. The pulp of the fruit is unripe with sticky latex called saponin. As Sapodilla ripens later on, the white latex gradually disappears. Sapodilla contains three to five black, smooth, shiny, bean-shaped inedible seeds located at the center of the fruit.  The taste of Sapodilla is nice and it can be compared to some extent to pears.   Types of Sapodilla or Sapota: 1. Brown Sugar: This member of the Sapodilla family was introduced in 1948. This version is granular, fairly sweet, luscious and very aromatic. Its structure is quite

Polio cases no longer declining; WHO fears global resurgence(HINDI )

२०१४ के सिर्फ चार साल बाद एक बार फिर २०१८ में विश्वस्वास्थ्य संगठन ने फालिज की चपेट में ले आने वाले रोग पोलियो को एक आलमी आपदा घोषित  कर दिया है। बेशक १९८८ में पोलियो दुनियाभर के १२५ देशों के लिए एक महामारी बना हुआ था जो हर बरस दो लाखपचास हज़ार नौनिहालों को चपेट में ले रहा था ,आज भले दुनिया भर में इसके कुल २७ मामले ही दर्ज़ हुए हैं जो गत वर्ष के २२ मामलों से पांच ही ज्यादा हैं। लेकिन रोग का इस तरह बने रहना एक रुख की और संकेत करता है जो भविष्य के लिए शुभ नहीं है। आशंका है यह एक बार फिर आलमी स्तर की महामारी बन सकता है। पुरानी कहावत है दुश्मन को कभी कमज़ोर नहीं समझना चाहिए। और यह भी कि दूध का जला छाछ को भी फूंक फूंक के पीता है। विश्वस्वास्थ्य संगठन ने आशंका जतलाई है ,मीसल्स (measles )की तरह यह रोग भी फिर से अपना सर दुनिआभर में  उठा सकता है। गौर तलब है भूमंडलीय स्तर पर मीसल्स (मीज़ल्स ,measles )ने गत वर्ष (२०१७ ) एक लाख दस हज़ार लोगों को मौत के मुंह में सुला दिया था। इसके  विषाणु की तीन किस्में पोलियो टाइप १ ,पोलियो टाइप २ ,पोलियो टाइप ३ बतलाई गेन हैं। इन से पैदा  रोग के लक्षणों को पहचान